बलरामपुर:रामानुजगंज में सूने मकानों में चोरों ने धावा बोला.नगर के वार्ड क्रमांक एक निवासी अभिमन्यु चौबे के घर का ताला चोरों ने तोड़ा.इसके बाद बड़े ही आराम से घर में रखे सोने चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.वहीं दूसरी चोरी वार्ड क्रमांड 3 में हुई.जहां शिक्षक आनंद चौबे के घर पर चोरों ने धावा बोला.आनंद के घर पर भी लाखों रुपए की चोरी हुई है.इन दोनों ही चोरियों में खास बात ये है कि दोनों ही परिवार चोरी के वक्त नगर से बाहर थे.
Theft In Ramanujganj : रामानुजगंज में सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने और नकदी किए पार - Ramanujganj Police searching for thieves
Theft In Ramanujganj ऐसा माना जाता है कि आचार संहिता के दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं.पुलिस और सुरक्षाबल क्षेत्र में आने जाने वालों पर निगाह रखती है.लेकिन इसी आचार संहिता के दौरान चोरों ने पुलिस के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है.मामला बलरामपुर जिले का है.जहां के रामानुजगंज में दो वार्ड के अंदर एक ही रात में चोरी की दो वारदातें हुईं.चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों का माल साफ कर दिया.Balrampur Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 28, 2023, 7:18 PM IST
|Updated : Oct 28, 2023, 9:22 PM IST
सायबर टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस :रामानुजगंज पुलिस अब सायबर टीम की मदद से मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है. लोकेशन के आधार पर पतासाजी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलेगी. पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए सायबर की टीम मौके पर भेजी है. पुलिस टीम मुआयना करके आगे की जांच कर रही है. आरोपियों के घटना स्थल के नजदीक की लोकेशन के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने दोनों ही वारदातों की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दिया है.
नक्सली साजिश को नाकाम करने में जुटी बीडीएस और पुलिस |
रामानुजगंज में पुलिस का फ्लैग मार्ग, बदमाशों को दी नसीहत |
रामानुजगंज में दिनदहाड़े गहनों से भरे बैग की लूट, झारखंड की ओर भागे लुटेरे |
ज्वेलरी शॉप के लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस :आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रामानुजगंज के पीपल चौक के नजदीक शंभू ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े अज्ञात लूटेरे ने सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूटा था. पुलिस के मुताबिक लुटेरे झारखंड की ओर भागे थे.लेकिन अब तक पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है. वहीं लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों की लास्ट लोकेशन डाल्टनगंज होने की बात की है.