Balrampur Corruption procession: युवा मोर्चा ने निकाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बारात, चिंतामणि महाराज को बताया दुल्हा, सीएम और सिंहदेव बाराती - सामरी विधानसभा के कुसमी
Balrampur Corruption procession बलरामपुर के कुसमी में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात निकाली. इस दौरान चिंतामणि महाराज को भाजपाईयों ने दुल्हा बताया. साथ ही सीएम भूपेश और सिंहदेव को बतौर बराती दिखाया गया. भाजपा प्रदेश की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार हमलावर है. BJP Yuva Morcha protest in Samri
बलरामपुर:जिले में सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी में आज भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार की बारात निकाली. जिनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मुखौटा पहनकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस बारात के रूप में अनोखा प्रदर्शन ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
भ्रष्टाचार की बारात निकालकर किया प्रदर्शन: सामरी विधानसभा के कुसमी में भाजपा युवा मोर्चा ने भ्रष्टाचार की बारात निकाली. इस अनोखे प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. भ्रष्टाचार की बारात में कुछ लोगों के चेहरे पर कांग्रेस नेताओं का मुखौटा लगाया था. जिसमें क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को भ्रष्टाचार का दुल्हा दिखाया गया. तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव को बाराती के तौर पर शामिल दिखाया गया.
कांग्रेस ने घोषित नहीं किया प्रत्याशी: बलरामपुर में विधानसभा की दो सीटें सामरी और रामानुजगंज आती है. वर्तमान में यहां की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. सामरी क्षेत्र से चिंतामणि महाराज विधायक हैं, तो रामानुजगंज से अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित बृहस्पति सिंह विधायक हैं. फिलहाल कांग्रेस ने प्रत्याशियों को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जबकि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में ही रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है.
चुनाव से पहले प्रदेश का राजनीतिक पारा हाई: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का राजनीतिक पारा हाई है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. एक ओर भाजपा प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्टाचारी बता रही है. तो वहीं कांग्रेस रमन सरकार के 15 साल को लेकर हमले बोल रही है. इस बीच बलरामपुर के कुसमी में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात निकाली.