छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर की बैठक - धान उपार्जन केन्द्रों

Balrampur Collector Review Meeting छत्तीसगढ़ में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो रही है. धान खरीदी की तैयारी के लिए बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Review meeting of preparations for paddy purchase
धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 20, 2022, 8:18 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारी के संबंध में जिला मुख्यालय बलरामपुर में बैठक हुई. संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.

राइस मिलरों को बारदाना सत्यापन के निर्देश: बलरामपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पीडीएस के बारदाने जुटाने का निर्देश दिया गया है. जिन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों ने लक्ष्य के अनुसार पीडीएस बारदाना जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने जिले के सभी राइस मिलरों से धान खरीदी में गुणवत्तायुक्त बारदाना के सत्यापन और सुरक्षित भण्डारण के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में होगी धान खरीदी, सीएम भूपेश बघेल का ऐलान

धान बेचने के लिए किसानों का पंजीयन जारी: कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान बेचने के लिए किसानों का पंजीयन शुरू है. इसकी लगातार मॉनिटिरिंग के साथ सभी पात्र किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करें.

बैठक में मौजूद रहे जिले के आला अधिकारी:कलेक्टर ने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के पहले सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details