छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में 22 जनवरी को मांस बिक्री पर प्रतिबंध की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन - मांस बिक्री पर प्रतिबंध

Bajrang Dal Demand बलरामपुर में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है. इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकताओं ने रामानुजगंज एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Demand to ban meat sale in balrampur
मांस बिक्री पर प्रतिबंध की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 4:42 PM IST

बलरामपुर: उत्तरप्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम नजदीक है. इसे लेकर पूरे सनातन समाज में उत्साह का माहौल है. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बलरामपुर में भी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश भर सहित बलरामपुर जिले में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी है.

मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग:बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिला प्रसासन से मांग की गई है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में आगामी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन: गुरूवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकता रामानुजगंज एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां बजरंग दल के जिला संयोजक जशु केशरी के नेतृत्व में सभी ने कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन से एक दिन के लिए मांस-मछली की बिक्री पर बैन लगाने की मांग की गई है.

22 जनवरी को जिले में आयोजित हैं कई कार्यक्रम: बलरामपुर जिले में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी तैयारी विभिन्न सनातनी हिंदू संगठनों के द्वारा किया जा रहा है. जिले में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा.

कचरा बीनने वाली बिहुला देवार को मिला राम में विश्वास का फल,अयोध्या राममंदिर से आया न्यौता
अवध के राम का बस्तर से गहरा नाता, वन गमन के दौरान रामाराम इंजरम पहुंचे थे प्रभु श्रीराम
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में दिवाली, सुबह मंदिरों में विशेष पूजा, शाम को गंगा आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details