बलरामपुरः ग्राम पंचायत पलगी में लोगों को पेयजल की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पंडो जनजाति के लोग नदी का गंदा पानी पीने से मजबूर हैं. इसे लेकर प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है.
बलरामपुरः राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र गंदा पानी पीने को मजबूर, कई बार कर चुके हैं शिकायत - पंडो जनजाति
ग्राम पंचायत पलगी में लोगों को पेयजल की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पंडो जनजाति के लोग नदी का गंदा पानी पीने से मजबूर हैं.
बीते कई वर्षों से शासन की ओर से इस इलाके में नल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर सरपंच सचिव और कलेक्टर को कई बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्रों में बोरिंग न करके किसी और क्षेत्रों में हैंडपंप लगा दियाजाताहै. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके गांव में हैंडपंप की सुविधा मुहैया कराई जाए, जिससे उन्हें दूषित पानी पीने को मजबूर नहोना पड़े.