अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा रामानुजगंज, बारिश में भीगते हुए लोगों ने निकाली शोभायात्रा
Ayodhya Ram Mandir आयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में रामभक्तों को आमंत्रित करने अक्षत कलश रामानुजगंज पहुंचा है. जिसे लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिली. इस दौरान शहर में अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई. Balrampur News
श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा रामानुजगंज
बलरामपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. रामलला के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगा. इस भव्य कार्यक्रम में रामभक्तों को आमंत्रित करने अक्षत कलश रामानुजगंज पहुंचा है. जिसके स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए शहर में अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई. अयोध्या रामलला मंदिर से आये अक्षत कलश का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा.
अक्षत कलश का जगह-जगह स्वागत: रामानुजगंज में अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा, तो चारों तरफ भक्तिमय माहौल बन गया. शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर अक्षत कलश की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की. लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए सिर पर कलश रखकर शहर का भ्रमण किया.
राम मंदिर में रखा गया अक्षत कलश:रामानुजगंज के पावर हाउस हनुमान मंदिर में सबसे पहले अक्षत कलश की पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद शोभा यात्रा ढोल-नगाड़े के साथ भारत माता चौक, लरंगसाय चौक से रेस्ट हाउस रोड, बगीचा रोड से होते हुए बस स्टैंड, स्टेट बैंक रोड से गांधी चौक होते हुए बीच बाजार हनुमान मंदिर पहुंचा. यहां से पीपल चौक से होते हुए श्री राम मंदिर में अक्षत कलश पहुंचा. इसी राम मंदिर में अक्षत कलश को रखा गया है.
बरसते पानी और ठंड में भी निकाली शोभायात्रा:रामानुजगंज में जब अक्षत कलश पहुंचा तो मूसलाधार बारिश हो रही थी. लेकिन रामभक्तों पर भारी बारिश का कोई असर नहीं होता दिखा. भारी के बीच लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोग भीगते हुए अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं भी शामिल रहीं.