सरगुजा: बलरामपुर के कुशमी ब्लॉक में एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. हादसे में घायल बजर साय विश्वकर्मा को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सरगुजा : गया था अंतिम संस्कार में शामिल होने, रास्ते में बांहे फैलाए खड़ी थी मौत - सामरी थाना
सरगुजा में ऑटो ड्राइवर ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे घायल युवक की मौत हो गई है.
हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत
दरअसल, कुशमी ब्लॉक के सामरी थाना क्षेत्र का रहने वाला जबर साय अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया हुआ था. वापस लौटते वक्त ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया.
इलाज के दौरान मौत
बता दें कि घायल युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 12:38 PM IST