बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. बलरामपुर जिले में बिचौलिए भी अवैध धान खपाने के लिए सक्रिय हैं. बिचौलियों के द्वारा फर्जी तरीके से मृत व्यक्ति के ऋण पुस्तिका के जरिए धान खपाने की तैयारी थी. इसी दौरान कलेक्टर निरीक्षण के लिए वहां पहुंच गए और पूरे मामले का खुलासा हुआ. कलेक्टर विजय दयाराम ने मृत किसान के नाम पर धान बेचने आये किसान का धान जब्त करने का निर्देश दिया.
बलरामपुर कलेक्टर सोमवार को रामचन्द्रपुर विकासखंड के धान खरीदी केन्द्र महावीरगंज औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धान के रखरखाव व खरीदी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं, नमी मापक यंत्र, स्टैंसिल, किसानों से खरीदे गये धान की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
मृत किसान के नाम पर थी धान बेचने की तैयारी:कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मृत किसान के नाम पर धान बेचने आये किसान का धान जब्त करने का निर्देश देते हुए मृत किसान के परिजनों को ऋण पुस्तिका में फौती, नामांतरण कराने को कहा. साथ ही लघु और सीमांत किसानों से प्राथमिकता के साथ धान खरीदी करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिये.