बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत करवां में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक दी है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का जो दल ने गांव के इलाके में पहुंचा है. उसमें 25 हाथी हैं. इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह दल पिछले करीब तीन चार दिनों से इलाके में भ्रमण कर रहा है. बता दें यहां हाथियों के पहुंचने से फसलों का भी नुकसान हो रहा है.
पढ़ें: बीजापुर: दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड में शामिल रहे नक्सली पोंजेर से गिरफ्तार
हाथियों के दस्तक के बाद से गांव में रतजगा का माहौल बन गया है. यहां ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं. ग्रामीण आपस में मिलकर साथ में रात भर जाग रहे हैं. ग्रामीणों के साथ फिलहाल वन विभाग की टीम भी मौजूद है. वन विभाग की टीम गजराज वाहन के साथ हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही है. ताकि गांव में स्थिति खराब न हो, इसके साथ यहां के घरों को नुकसान न हो और जनहानि भी न हो.