छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल - बलरामपुर में पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण

बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर में पुलिस ने आरोपी रामवतार यादव के घर में छापामारी कर अवैध रूप से भंडारण किए हुए पेट्रोल डीजल को जब्त किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.Balrampur crime news

बलरामपुर में पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
बलरामपुर में पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Dec 2, 2022, 6:22 PM IST

बलरामपुर :पेट्रोल डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का घर में स्टोरेज करके रखना कानूनन अपराध है. इससे कभी भी कहीं भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन बलरामपुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक शख्स के लिए कानून मायने नहीं रखता था.लिहाजा वो अपने घर को पेट्रोल डीजल का गोदाम बनाने में तुला था.इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही टीम हरकत में आई और अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल का स्टोरेज करने वाले को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर भेजा.वहीं अवैध भंडारण को पुलिस ने जब्त कर लिया है.(Arrest for illegal storage of petrol diesel)

कहां हुई कार्रवाई : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम बनाकर प्रेमनगर में आरोपी रामवतार यादव के घर पर छापामारी की. जिसमें ड्रम में छिपाकर रखे हुए 290 लीटर डीजल और 60 लीटर पेट्रोल दोनों को जब्त कर लिया. इतनी बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डीजल घर में रखने से कभी अचानक कोई बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी हुई थी. (Illegal petrol diesel seized in balrampur)

ये भी पढ़ें-मरे हुए किसान की ऋण पुस्तिका पर धान बेचने की कोशिश

आरोपी के पास नहीं मिला परमिट :पुलिस की पूछताछ में आरोपी घर पर रखे हुए अवैध पेट्रोल डीजल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. उसने पुलिस को बताया कि पेट्रोल डीजल बेचने के लिए उसके पास कोई परमिट नहीं है. बसंतपुर पुलिस ने आरोपी रामवतार यादव के खिलाफ कार्रवाई की जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.Balrampur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details