रामानुजगंज : अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.जिसकी तैयारी की जा रही है.वहीं देश के कई हिस्सों में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूजा का दौर शुरु हो गया है.जो 22 जनवरी तक चलेगा.छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में भव्य शोभायात्रा के साथ भजन-कीर्तन करते हुए पांच मंदिरों में अक्षत कलश स्थापित किए गए हैं. बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.
रामानुजगंज में अयोध्या के अक्षत कलश स्थापित, पांच मंदिरों में हुई पूजा अर्चना - राम मंदिर
Akshat Kalash of Ayodhya अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर का निर्माण अब अंतिम दौर में है.22 तारीख को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या कूच करने की तैयारी में हैं.वहीं देश के कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का दौर शुरु हो गया है.
![रामानुजगंज में अयोध्या के अक्षत कलश स्थापित, पांच मंदिरों में हुई पूजा अर्चना Akshat Kalash of Ayodhya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/1200-675-20426478-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2024, 1:58 PM IST
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासियों में उत्साह :उत्तरप्रदेश के अयोध्या से आए अक्षत कलश को रामानुजगंज के पांच प्रमुख मंदिरों में स्थापित किया गया है. रामानुजगंज के मुख्य मार्गों चौक-चौराहों में ढोल-नगाड़े के साथ भजन-कीर्तन करते हुए कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा :आपको बता दें किराम मंदिर निर्माण का काम अब अंतिम चरणों में है.22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.राम मंदिर बनने और अब प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में अलग ही आनंद और उत्साह का माहौल है.देश भर में चुनिंदा लोगों को राम मंदिर में 22 जनवरी के दिन आने का निमंत्रण भेजा गया है.