बलरामपुर:पिता की मौत के बाद उनके बेटे हंसराज आयाम को बलरामपुर एसपी ने बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है. हंसराज को नियुक्ति देने के साथ ही एसपी टीआर कोशिमा ने उससे मुलाकात कर चर्चा की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बता दें कि मनबोध आयाम बलरामपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. पिता की मौत के डेढ़ महीने बाद एसपी टीआर कोशिमा ने मनबोध आयाम के सात साल के बेटे हंसराज आयाम को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है.
एसपी ने की हंसराज से मुलाकात
बाल आरक्षक हंसराज फिलहाल बलरामपुर में ही कक्षा दूसरी की पढ़ाई कर रहा है. हंसराज को नियुक्ति प्रदान करने के बाद एसपी ने हंसराज से मुलाकात की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उससे मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी.
पढ़ें: गरियाबंद: गांजा तस्करी के आरोप में आरक्षक, नगर सैनिक समेत 4 गिरफ्तार
हंसराज के पुलिस परिवार का सदस्य के रूप में सम्मिलित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने हंसराज का मनोबल बढ़ाया और कहा कि हम सब आपके साथ हर समय खड़े हैं. वहीं बेटे को बाल आरक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने के बाद उनके परिवार भी बहुत खुशी है.