बलरामपुर:जिले केग्राम कोचली में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर पोल्ट्री फार्म बनाये जाने की शिकायत मिली. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म के लिए निर्मित शेड को ढहा दिया गया (Administration Took Action On The Government Land) है.
शासकीय भूमि पर कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई:ग्राम कोचली में डौरा पहुंच मार्ग पर स्कूल पारा के पास शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया. ग्रामीण विंध्याचल जायसवाल द्वारा पोल्ट्री फार्म का निर्माण कराये जाने और रिहायशी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के संचालन से गम्भीर तरह की बीमारियां होने की आशंका जताते हुए, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से की थी.