बलरामपुर: तेंदूपत्ता के अवैध परिवहन पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रावाई की है. लगभग 50 हजार अवैध तेंदूपत्ता की गड्डी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है. इस कार्रवाई में 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही 6 बाइक के साथ 40 साइकिलें जब्त की गई हैं.
बलरामपुर: UP से तेंदूपत्ता लाकर बेचने वालों पर कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 60 लोग - chhattisgarh
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने उत्तरप्रदेश के 56 और प्रदेश के 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
वन विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम चरचरी में ये कार्रवाई की है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने उत्तरप्रदेश के 56 और प्रदेश के 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
2 लाख रुपए कीमत
आरोपियों के पास से 50 हजार गड्डी तेंदूपत्ता जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. डीएफओ ने बताया कि यूपी में इसकी कीमत 110 रुपए है. वहीं राज्य में नई सरकार बनने के बाद यहां एक गड्डी की कीमत 400 रुपए है. दलाल इसका फायदा उठाकर यूपी से तेंदूपत्ता लाकर यहां खपाते हैं.