बलरामपुरःछत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला बलरामपुर में बिचौलियों के द्वारा दूसरे राज्यों से लाकर अवैध धान (Illegal paddy) को खपाने की कोशिश हो रही है. बलरामपुर से जुड़े हुए राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के रास्ते से बिचौलिए (Middleman) अवैध धान की तस्करी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है. इसका फायदा उठाने में बिचौलिए (Middleman) लगे हुए हैं.
Action on Illegal paddy: बलरामपुर में अवैध धान जब्त - बलरामपुर में अवैध धान जब्त
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला बलरामपुर में बिचौलियों के द्वारा दूसरे राज्यों से लाकर अवैध धान (Illegal paddy) को खपाने की कोशिश हो रही है. इन पर नकेल कसने की दिशा में करीब 110 क्विंतल अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया है.
उत्तर प्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने की थी तैयारी
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अवैध धान (Illegal paddy) बलरामपुर लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पंडरी ग्राम पंचायत के पहाड़ी रास्ते पर पिकअप वाहन से दो पिकअप क्रमांक UP64 AT 7565, UP64 H 7830 में लोड 110 बोरा लगभग 50 क्विंटल अवैध धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था. अवैध धान को वाहन सहित मंडी अधिनियम की धारा 23 के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई. जब्त अवैध धान रघुनाथ नगर थाने को सुपुर्द किया गया.
बिचौलियों के अवैध धान को रोकने में प्रशासनिक अमला
बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य एवं मंडी विभाग के द्वारा अवैध धान के परिवहन (Transportation of Illegal paddy) एवं विक्रय को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बिचौलियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.