बलरामपुर : सरकारी अस्पताल में पदस्थ डेंटिस्ट पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला डॉक्टर अनुपस्थित रहने के बावजूद उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है. इसे लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद बीएमओ ने डॉक्टर पर कार्रवाई की है.
डॉक्टर पर आरोप है कि अनुपस्थित रहते हुए एडवांस में उपस्थिति दर्ज कराई. इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर डॉक्टर ने पत्रकार को फटकार लगाई. पूरी घटना के बाद पत्रकार ने एसपी से मामले की शिकायत की है. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
वाड्रफनगर में यह सूचना मिली कि डेंटिस्ट डॉक्टर खुशबू सिंह छुट्टी पर हैं, लेकिन रजिस्टर में वे उपस्थिति हैं. पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीएमओ को दी. आरोप सही पाए गए. महिला डॉक्टर अनुपस्थित होते हुए भी रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर था. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद गुस्साई महिला डॉक्टर ने पत्रकार को बुलाकर फटकार लगाई