छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News: सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार - थानपारा में नंदलाल गुप्ता

कुसमी थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. तीन दिन पहले सूने मकान से सोने चांदी के जेवर और नकदी की चोरी पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई. इस चुनौती को स्वीकारते हुए पुलिस ने न सिर्फ नकदी और जेवर बरामद किए बल्कि सभी आरोपियो सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया है.

Accused of stealing
सूने मकान में लाखों की चोरी

By

Published : May 21, 2023, 9:17 PM IST

बलरामपुर: कुसमी थाना क्षेत्र में बीते 17 और 18 मई की दरम्यानी रात सूने मकान में सेंधमारी कर 14 लाख रुपए की चोरी की गई. चोरों ने जेवरात सहित डेढ़ लाख नगदी और मोबाइल पार कर दिया. रविवार को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया है. सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग सहित दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात बरामद किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

15 लाख की चोरी पर मचा था हड़कंप:नंदलाल गुप्ता के ताला बंद सूने मकान में सेंधमारी करते हुए करीब 15 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी की घटना सामने आई थी. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. चोरी की बड़ी वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे. पीड़ित नंदलाल गुप्ता ने घटना की लिखित शिकायत कुसमी थाने में दी. इस वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था, जिसे सुलाझाने में पुलिस को 72 घंटे लगे.

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा:बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने मोहित गर्ग ने चोरी की सूचना मिलते ही तत्काल कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की. उसके बाद जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस ने सभी पहलुओं पर तेजी से जांच करते हुए 72 घंटे के भीतर इस पूरे मामले का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-

  1. Raigarh : शहद खिलाकर लगाते थे चूना , डेरा गैंग से लाखों की नकदी और जेवर बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
  2. कोरबा : पाई-पाई इकट्ठा कर बेटी के लिए बनवाए थे गहने, चोरों ने कर दिया हाथ साफ
  3. एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की चोरी, तीनों पहुंचे हवालात


आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल:गिरफ्तार हुए सभी सात आरोपियों में 4 पुरुष, 2 महिला सहित एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपी बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ही रहने वाले हैं. इनमें साकिर अंसारी निवासी कुसमी, तालिब अंसारी निवासी कुसमी, जावेद खान निवासी बलरामपुर, मकसूद खान निवासी विजयनगर, रानी बानो निवासी विजयनगर, असगरी खातून निवासी कुसमी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जूर्म कुबूल कर लिया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात और नगदी भी बरामद किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details