बलरामपुर : कुसमी थाना क्षेत्र में नाबालिग को आइसक्रीम का लालच देकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. शादी में शामिल होने आई नाबालिग को बहला फुसलाकर तीन लोग अपने साथ स्कूटी में ले गए. बांध के किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों ने जमकर शराब पी. नशे में चूर होने के बाद तीनों ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
नाबालिग को दी जान से मारने की धमकी : आरोपियों ने नाबालिग पीड़िता को धमकी दी. आरोपियों ने नाबालिग से कहा था कि अगर चिल्लाओगी तो तुझे मारकर फेंक देंगे और यदि इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो तेरे परिवार वालों को भी मार देंगे. धमकी से नाबालिग डर गई और सदमे में आ गई. पीड़िता ने दो दिनों के बाद इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.