छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मां की जलाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर के बोरियों चौकी क्षेत्र में एक शराबी बेटे ने अपनी मां के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-accused-for-pouring-kerosene-on-her-mother-in-balrampur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 10:36 AM IST

बलरामपुर: बोरियों थाना क्षेत्र में गुरुवार को रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया था. जहां एक शराबी बेटे ने अपनी मां के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी. इससे मां की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गंभीर रूप से झुलसी हुई महिला को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

मां की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम छोटू तिर्की है और यह आदतन शराबी है. नशे की हालत में वह लगातार अपने घर में विवाद करता था और घटना के दिन भी आरोपी शराब पीकर घर पहुंचा था और अपनी मां से किसी बात पर विवाद कर रहा था.

पढ़ें- रिश्ते हुए शर्मसार: शराबी बेटे ने मां पर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

विवाद के दौरान उड़ेल दिया मिट्टी का तेल

विवाद के दौरान आरोपी ने अपनी मां के ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल दिया और उसके बाद माचिस की तीली से उसे आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी ने कहा कि उसे यह पता नहीं है कि उसने कब मां पर केरोसिन डाला, क्योंकि वह शराब के नशे में इतना मदहोश था कि उसे कुछ याद नहीं. आरोपी ने कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.

इलाज के दौरान मां की मौत

बता दें कि घटना बोरियों चौकी क्षेत्र की है. मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि उसका छोटा भाई दिन-रात शराब पीकर घर में लड़ाई करता था. उसने बताया कि बीते 17 नवंबर को शराब के नशे में मां के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसने आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, तत्काल इलाज के लिए पीड़ित मां को बोरियों अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details