छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी जेठ गिरफ्तार - कुल्हाड़ी मारकर हत्या

कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या करने वाले जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

murder accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 21, 2021, 2:08 PM IST

बलरामपुर: सहकारिता विभाग में पदस्थ बुधू तिर्की की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी जेठ को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नगु राम तिर्की है. नगु रिश्ते में मृतका का जेठ लगता है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बुधू तिर्की की पत्नी लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान नगु राम तिर्की और मृतका के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में नगु राम ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपाी मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया.

पढ़ें: गौरेला: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

पेड़ काटने को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस ने बताया कि नगु राम और बुधू तिर्की सगे भाई हैं. लंबे समय से दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी ने उसके खेत से लकड़ी काटने का आरोप लगाते हुए महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details