बलरामपुर: जिले के बारियों पुलिस की टीम ने खाद की कालाबजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 45 बोरी खाद जब्त किया है. जब्त खाद की कीमत हजारों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश गुप्ता है, जो कि आरा गांव का रहने वाला है, जिसने सरगुजा जिले से खाद लाकर अवैध भंडारण किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी खाद का अवैध भंडारण कर उसे अधिक दाम में बेच रहा था. मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मुखबिर से सूचना मिलते ही बारियों पुलिस की टीम ने रात के समय आरोपी के घर में दाबिश दी, जहां आरोपी के पास खाद का अवैध भंडार पाया गया. बता दें कि एक हफ्ते के अंदर खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ बारियों पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है, जिससे बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें:अंबिकापुर: खाद की किल्लत से किसान परेशान, खरसिया रोड में किया चक्काजाम