बलरामपुर: जिले के NH-343 मुख्य मार्ग पर दालधोवा घाट के पास सुबह से ट्रकों की लंबी लाइन लगी है. दरअसल एक कार को बचाने के लिए क्लिंकर लोड वाहन दूसरे क्लिंकर लोड के पीछे जा टकराया, जिससे दोनों ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि क्लिंकर लोड के सामने का हिस्सा दूसरे वाहन में जाकर घुस गया है. जिससे गाड़ी के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है.
मुख्य मार्ग और घाट पर एक्सिडेंट होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है. बची हुई थोड़ी जगह से छोटी गाड़ियां किसी तरह निकाल रही हैं. बड़ी गाड़ियों का निकलना पूरी तरह से बंद हो गया. दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक ट्रकों की लाइन लग गई है. घाट पर ऐसी स्थिति होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.