छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: NH-343 पर कार को बचाते हुए दो क्लिंकर लोड आपस में भीड़े, आवागमन बाधित - chhattisgarh news

NH-343 पर दालधोवा घाट के पास कार को बचाने के लिए क्लिंकर लोड वाहन दूसरे क्लिंकर लोड के पीछे जा टकराया, जिससे दोनों गाड़ियों का ब्रेकडाउन हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि क्लिंकर लोड के सामने का हिस्सा दूसरे में जा घुसा.

accident-on-nh-343-in-balrampur
NH 343 पर जोरदार हादसा

By

Published : Aug 28, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:27 PM IST

बलरामपुर: जिले के NH-343 मुख्य मार्ग पर दालधोवा घाट के पास सुबह से ट्रकों की लंबी लाइन लगी है. दरअसल एक कार को बचाने के लिए क्लिंकर लोड वाहन दूसरे क्लिंकर लोड के पीछे जा टकराया, जिससे दोनों ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि क्लिंकर लोड के सामने का हिस्सा दूसरे वाहन में जाकर घुस गया है. जिससे गाड़ी के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है.

NH-343 पर कार को बचाते हुए दो क्लिंकर लोड आपस में भीड़े

मुख्य मार्ग और घाट पर एक्सिडेंट होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है. बची हुई थोड़ी जगह से छोटी गाड़ियां किसी तरह निकाल रही हैं. बड़ी गाड़ियों का निकलना पूरी तरह से बंद हो गया. दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक ट्रकों की लाइन लग गई है. घाट पर ऐसी स्थिति होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

NH 343 पर ट्रक की लंबी कतारें

पढ़ें- राजनांदगांव: खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

लगातार बारिश होने से हालात और खराब होने लगी है. ट्रकों के चालक और परिचालक रोड पर ही स्टोर और राशन निकालकर खाना बनाकर खा रहे हैं. सुबह 8 बजे से स्थिति ऐसी थी कि दोपहर तक रास्ता क्लियर नहीं हो पाया है. राहत की बात यह है कि अभी बसों का परिचालन नहीं हो रहा है, नहीं तो जाम और लंबा हो सकता था. ट्रक चालक ने बताया कि एक कार वाले को बचाने के लिए एक्सीडेंट हुआ है. कार वाला तो बच गया लेकिन घाट पर वो हादसा हो गया और सूचना मिलने के बाद अब यातायात की टीम रास्ता क्लियर करने में लग गई है.

NH 343 पर जोरदार हादसा
Last Updated : Aug 28, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details