बलरामपुर:एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी अमित गुप्ता ने ढाबे की जमीन नामांतरण (Land Transfer) को लेकर प्रार्थी से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
शुक्रवार दोपहर को एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम NH-344 स्थित ढाबे में दबिश दी. जहां मौके से पटवारी अमित गुप्ता को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. एंटी करप्शन की टीम डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में प्रार्थी सियाराम यादव के बताए जगह पर पहुंची. जहां पहले से मौजूद पटवारी ढाबा संचालक से नामांतरण को लेकर रिश्वत ले रहा था.
40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद ASI निलंबित
जमीन नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक ग्राम भेशकी निवासी प्रार्थी सियाराम यादव ने 2 जगहों पर जमीन खरीदी थी. जिसका नामांतरण करने के नाम पर पटवारी अमित गुप्ता ने 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए और दूसरी किस्त के रूप में 30 हजार रुपए पटवारी को दे चुका था. बावजूद पटवारी प्रार्थी पर लगातार पैसों की मांग को लेकर दबाव बना रहा था.
प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी सियाराम यादव की शिकायत मिलने करप्शन ब्यूरो ने उक्त शिकायत की तस्दीकी की और पटवारी को रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई एसीबी कर रही है.