बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेसीसीजे और आम आदमी पार्टी लगातार उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी की. इस बार पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की घोषणा की है. प्रदेश की हाईप्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से नीलम ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में देव गणेश टेकाम को टिकट दिया है.
लंबे समय से आम आदमी पार्टी में सक्रिय हैं नीलम ठाकुर:बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामेश्वर नगर की रहने वाली नीलम ठाकुर आप पार्टी में सक्रिय भूमिका में हैं. वर्तमान में आम आदमी पार्टी की जिला सचिव के पद पर हैं.