छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हादसा: थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत - Balrampur

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विमलापुर में थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक थ्रेशर में फंसे धान को निकाल रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.

Thresher machine
थ्रेशर मशीन

By

Published : Oct 28, 2020, 8:23 PM IST

बलरामपुर: डिंडो चौकी के ग्राम विमलापुर में मंगलवार शाम को थ्रेशर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. थ्रेशर में फंसे धान को निकालने के वक्त यह हादसा हुआ. युवक धान को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था और इसी बीच मशीन भी चालू थी, जिससे युवक मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के शव को बुधवार को बाहर निकाला गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंपा गया. युवक का नाम बंधु पंडो है, जिसकी उम्र 30 साल थी. बंधु विमलापुर गांव का ही रहने वाला था.

पढ़ें:बलरामपुर का 'जीराफूल' एक बार फिर पूरे देश में खुशबू बिखेरने को तैयार

दरअसल बंधु पंडो अपने घर के बगल में रहने वाले धर्मजीत पोयाम के यहां थ्रेशर मशीन से धान कटाई का काम करने गया था. थ्रेशर गांव के ही रसीद खान का था. इस दौरान थ्रेशर में धान फंस गया था, जिसे थ्रेशर को बिना बंद किए वह नौसिखिया ड्राइवर के साथ निकालने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच बंधु थ्रेशर मशीन के अंदर चला गया और मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की सूचना पर डिंडो चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को थ्रेशर से बाहर निकाला गया. घटना के बाद से ड्राइवर मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों को घटना की जानकारी लगने के बाद गमगीन माहौल बन गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details