बलरामपुर: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत एक बार फिर सच हुई है. 1 दिन की मासूम बच्ची का मुंह बांधकर उसे पलटन घाट में छोड़ दिया गया था. इस दौरान लकड़ी काटने गई महिलाओं की नजर बच्ची पर पड़ी. जिसके बाद एक महिला सरिता मासूम को अपने साथ अपने घर ले आई. देर शाम बच्ची को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्टाफ नर्सों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
दरअसल, रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 की सरिता देवी लकड़ी लेने पलटन घाट के जंगल में गई थी. लकड़ी काटने के बाद जब वह लकड़ी को बांधने की तैयारी कर रही थी इसी दौरान उसकी नजर एक झोले पर पड़ी. एक बच्ची झोले में पड़ी थी. महिला बच्ची को घर ले आई. इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद विजय रावत अनूप कश्यप और राधेश्याम गुप्ता को दी गई, उन्होंने बच्ची को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.