बलरामपुर: सामरी थाने के टाटीझरिया गांव में पत्नी पर शक होने से एक पति ने फांसी लगा ली. रविवार को पति तेजू नागेशिया (35 साल) की पत्नी सामरी बाजार गई हुई थी. बाजार से वापस घर आने में देरी हो गई, जिससे गुस्साए पति ने पत्नी से मारपीट की.
मार्केट से देर से लौटी पत्नी तो पति को हुआ शक, लगा ली फांसी
टाटीझरिया गांव में रात में पत्नी के बाजार से देर से आने पर पति ने शक की वजह से खुद फांसी लगा ली.
प्रतीकात्मक फोटो
पति के इस बर्ताव से डरकर पत्नी ने पड़ोस के किसी घर में किसी तरह रात गुजारी. सुबह होने पर घर का दरवाजा खुला नहीं दिखने पर ग्रामीणों ने घर की खपरे वाली छत से झांक कर देखा तो युवक फांसी पर झुलता दिखा.
इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पंचनामा के लिए भेजा.
Last Updated : Feb 24, 2020, 11:32 PM IST