बलरामपुर:जिले में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसकी पुष्टि करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि इन पांच मरीजों में से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर और दो होम आइसोलेशन में थे. अब सभी की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
रविवार को रायपुर से जारी हुई रिपोर्ट में 2 मरीज वाड्रफनगर विकासखंड के, 2 रामचंद्रपुर विकासखंड के रामानुजगंज से और 1 बलरामपुर जिला मुख्यालय का है. वाड्रफनगर में पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों में से एक युवक बलंगी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में था, दूसरा परसाडीहा निवासी 70 साल का बुजुर्ग है, जो होम आइसोलेशन में था. वहीं रामचंदपुर विकासखंड के रामानुजगंज में दो लोगों को आमंत्रण धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जबकि जिला मुख्यालय के कृष्ण नगर में सामने आया पॉजिटिव 55 साल का मरीज भी होम आइसोलेशन में था.