छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराने का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 arrested in Balrampur for land fraud case

बलरामपुर में फर्जी तरीके से शासकीय जमीन को अपने नाम कराने वाले 5 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. वहीं एक अन्य सरकारी कर्मचारी के अलावा 5 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.

5-accused-arrested-for-allegedly-forging-government-land-in-their-name-in-balrampur
जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 1:53 PM IST

बलरामपुर: जिले के विजयनगर में 1300 एकड़ सरकारी जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक सरकारी कर्मचारी सहित 5 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य सरकारी कर्मचारी के अलावा 5 आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.

जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, विजयनगर ग्राम पंचायत और महावीरगंज में 9 लोगों ने 2 सरकारी कर्मचारियों की मदद से लगभग 1300 एकड़ सरकारी जमीन के शासकीय रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की थी. इसके बाद जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पर करा लिया था. लगभग 10 साल पहले हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा प्रभारी तहसीलदार के चंद्रा की जांच के बाद हुआ है.

बलरामपुर पुलिस ने दी जानकारी

बलरामपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात थाने में फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 नामजद आरोपियों को गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 6 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिसकी तलाश जारी है.

पढ़ें:लोरमी के एल्डरमैन पर सरकारी जमीन के अवैध कब्जे का आरोप, पार्षद समेत वार्डवासी हुए लामबंद

बीते 1 महीने के अंदर जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस की यह दूसरी बड़ी करवाई है. इसके पहले एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जमीन फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार किया गया था. बलरामपुर पुलिस के मुताबिक एक महीने के अंदर इस इलाके में दो-दो फर्जीवाड़ों का खुलासा हुआ है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details