बलरामपुर: जिले के कई इलाके कुपोषण की गंभीर समस्या से अभी भी जूझ रहे हैं. कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए शासन-प्रशासन प्रयासरत है. बलरामपुर के शंकरगढ़ में हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार 43 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए हैं. इसका सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया था.
पढ़ें-कवर्धा: करोड़ों खर्च करने के बाद भी जिले में 12 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित
महिला बाल विकास के अधिकारी ने बताया कि हाल ही में इसका सर्वे हुआ है, जिसमें शंकरगढ़ ब्लॉक में कुपोषित बच्चों की संख्या 43 है. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की संख्या को लगातार घटाने का प्रयास कर रहे हैं. इलाके में जो कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें बेहतर भोजन दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर बेहतर आहार में एक अंडे दिए गए हैं, साथ ही अच्छे आहार के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं लगातार काम कर रही हैं.