छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोयले का अवैध परिवहन करते 4 ट्रक जब्त, 120 टन कोयला बरामद

बसंतपुर पुलिस ने कोयले के अवैध परिवहन करने के आरोप में 4 ट्रकों को कोयला समेत जब्त किया है. ट्रक से तकरीबन 120 टन कोयला भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

4-trucks-seized-on-charges-of-illegal-coal-supply-in-balrampur
अवैध कोयला के साथ ट्रक जब्त

By

Published : Aug 22, 2020, 6:12 PM IST

बलरामपुर:बसंतपुर पुलिस ने कोयले के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कोयला की अवैध सप्लाई करते हुए 4 ट्रकों को जब्त किया है. चारों ट्रकों में कोयला भरा हुआ था. जानकारी के मुताबिक धनवार बार्डर के रास्ते से उत्तर प्रदेश ले जाया रहा था.

बसंतपुर पुलिस ने ट्रक किया जब्त

कोरबा: अवैध रेत खनन और भंडारण पर कलेक्टर सख्त, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक लोगों से जानकारी मिली थी, जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेंकिंग शुरू की थी, जिसके बाद पुलिस को ट्रकों में कोयला भरा मिला है, जिसका किसी के पास वैध कागजात नहीं थे, जिसपर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है.

कोल इंडिया के 35 अफसर बने जनरल मैनेजर, पदोन्नति के बाद बदल जाएगा कार्यक्षेत्र

लाखों रुपये का अवैध कोयला जब्त

पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर्स के पास कोयला से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. इस पर पुलिस ने ट्रक को कोयला समेत जब्त कर लिया. चारों ट्रकों में 120 टन कोयला मिला है. इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details