बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिराई घाट में दो पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कुल 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
एक पिकअप में करीब 34 लोग सवार होकर जशपुर के आस्था टीबरा से खैराडिह शादी समारोह में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे दूसरी पिकअप ने टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, जो पिकअप आस्था क्षेत्र से जा रहा था, उसके ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सामने आ रहे पिकअप को टक्कर मारी. इस जोरदार टक्कर के बाद पिकअप पलट गया, जिसमें सवार 37 लोगों को हल्की चोट आई है. वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया है.