बलरामपुर : जिले में कोयले का अवैध उत्पादन जोरों पर है. चोर कोयले की चोरी के साथ-साथ उसे खपाने में भी सक्रिय थे, लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और कोयले से भरे ट्रक को वन विभाग ने जब्त कर लिया.
दरअसल, वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के चल गली वन क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोयला चोरों के हौसले बुलंद थे, लेकिन इस बार कोयला चोर जंगलों से कोयला की चोरी करते पकड़े गए हैं. हालांकि चोर मौके से फरार हैं, लेकिन उनके द्वारा कोयला से किये लोड ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है.