छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: ब्लैकमेल और अपहरण के 19 आरोपी गिरफ्तार - ब्लैकमेल के आरोपी गिरफ्तार

3 लोगों पर अश्लील वीडियो बनाने, ब्लैकमेल करने और 16 लोगों पर जान से मारने की कोशिश और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. इन मामलों में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

19 accused of blackmail and kidnapping arrested in Balrampur
ब्लैकमेल और अपहरण के 19 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2020, 11:52 PM IST

बलरामपुर: 2 मामलों में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वसूलने और अपहरण से जुड़ा है. 19 लोगों में 3 लोगों पर अश्लील वीडियो बनाने, ब्लैकमेल करने ,और 16 लोगों पर जान से मारने की कोशिश और अपहरण के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने चार निजी वाहन, 6 चाकू, दो लोहे का रॉड, तीन डंडा और मिर्च पाउडर बरामद किया है.

क्या है मामला

जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के बासेन गांव निवासी आसिफ आलम, मोहम्मद कैफ और बिराजपुर गांव निवासी राजा मंसूरी ने मिलकर बलरामपुर एक युवती का अश्लील वीडियो 13 फरवरी को बना लिया था. इसके बाद तीनों युवकों ने वीडियो के माध्यम से युवती के पिता से पैसा वसूलने की योजना बनाई थी. दो मार्च को वीडियो बनाने वाले युवक आसिफ आलम ने युवती के पिता को मोबाइल पर उसकी बेटी का अश्लील वीडियो औ फोटो भेजकर 60 लाख रुपए की मांग की थी. लेकिन मामला 5 लाख रुपए में आकर रूका.

आरोपी आसिफ और उसके साथियों ने युवती के पिता को पैसा लेकर मंगलवार की सुबह गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के आड़ा महुआ गांव के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया था.

पिता ने किया अपहरण !

युवती के पिता अपने 16 सगे-संबंधियों के साथ 4 गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे और तीनों का अपहरण कर लिया. और जिले की ओर निकल पड़े. सूचना के बाद पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी. इसी बीच रंका के SDOP मनोज कुमार और भंडरिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में निकली पुलिस की टीम ने वाहन सहित अपहरणकर्ता और वीडियो बनाने वाले तीनों युवकों को पिपरा गांव से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details