छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: नवापारा के अखर नदी की खाई में गिरा ट्रक, 10 भैंसों की मौत - आदर्श गौशाला अध्यक्ष गोपाल सिंह

बलरामपुर के नवापारा के पास ट्रक पलटने से 10 भैंसों की मौत हो गई. ट्रक बिहार के समस्तीपुर से मवेशियों को लेकर हैदराबाद जा रहा था. लेकिन हादसे का शिकार हो गया. ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित है.

10-buffaloes-died-by-truck-overturning-near-nawapara-in-balrampur
खाई में गिरा ट्रक , 10 भैंसों की मौत

By

Published : Nov 28, 2020, 7:14 PM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज क्षेत्र में अखर नदी की पुलिया पर एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक में मवेशी भरे थे. ट्रक बिहार के समस्तीपुर से हैदराबाद की ओर जा रहा था. इस हादसे में 10 भैंसों की मौत हो गई. हादसा आरागही के नवापारा के पास हुआ है. ट्रक अखर नदी के पुलिया से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसा सुबह 4 बजे की है. वहीं ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं. पुलिस विभाग की टीम आगे की कार्वाई में जुटी हुई है.

खाई में गिरा ट्रक , 10 भैंसों की मौत

पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर से हैदराबाद की ओर जाने वाली गाड़ी करीब 4 बजे अरागही पहुंची, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे खाई में जा गिरी. उसमें कुल 19 भैंस थे, जिसमें 9 भैंस के बछड़े भी शामिल हैं.

पढ़ें:रायपुर: 320 रुपये लीटर बेच रहा था भैंस का दूध, नगर निगम ने सील किया डेयरी

क्रेन से ट्रक को निकाला गया बाहर

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर और खलासी को हल्की-फुल्की चोटें आई है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक अश्वनी पांडेय और प्रधान आरक्षक कृष्ण गुप्ता समेत अपने टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से भैंसों को बाहर निकाला गया. क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त ट्रक को भी बाहर निकाला गया.

पढ़ें:रपट पार कर रही भैंसें पानी के तेज बहाव में बहीं

बचाव कार्य में ग्रामीणों ने भी की मदद

बता दें कि मौके पर उप निरीक्षक अश्वनी पांडेय, प्रधान आरक्षक कृष्ण गुप्ता, आरक्षक अजेश पाल, आरक्षक फूलसाय, पूर्व जनपद सदस्य अरविंद प्रजापति, आदर्श गौशाला अध्यक्ष गोपाल सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details