बलरामपुर: पंडो जनजाति के 7 लोगों को मछली चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच पति समेत 10 दबंगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी घुरवेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आदिवासियों से मारपीट करने वाले सरपंच पति सत्यम यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव, वासुदेव यादव, आलोक यादव, जयप्रकाश यादव, वंशीधर यादव, दीनानाथ यादव, देवसाय यादव, जमुना यादव, जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. सभी ग्राम चेरा डिंडो थाना के तीरकुंडा के रहने वाले हैं.
VIRAL VIDEO: मछली चोरी पर पंडो जनजाति के लोगों की पिटाई, पंचायत और सरपंच पति पर लगा आरोप
बलरामपुर के डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा में सरपंच पति सहित अन्य दबंगों ने तालाब से मछली चोरी का आरोप लगाकर पंडो जनजाति(people of pando tribe) के 7 लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई की थी. इस दौरान वहां मौजूद लोग उनसे गाली-गलौज भी करते रहे. नक्सलियों की तरह जन दरबार लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना 15 जून की बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.