छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 2 घायल - Massive road accident in Balrampur

बलरामपुर के टाटीझरिया गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 1 महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप बैंक जा रही महिलाओं को पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

road-accident
सड़क हादसे में एक महिला की मौत

By

Published : May 26, 2021, 5:48 PM IST

Updated : May 26, 2021, 6:41 PM IST

बलरामपुरःसामरी थाना क्षेत्र के टाटीझरिया गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हदसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई है. दो महिलाएं गंभीर बताई जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप ने पैदल जा रही तीन महिलों को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना में गंभीर चोट आने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है.

दोनों घायलों को किया गया अम्बिकापुर रेफर

मौके पर पहुंची सामरी पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना में सामरी क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत के आसनपनी पारा निवासी 55 वर्षीय निमनी बाई की मौत हुई है. फुलमनिया और अमृता को गंभीर चोट आने से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल

बैंक से पैसा निकालने जा रही थी महिलाएं

मृतक के परिजनों ने का कहना है कि ये महिलाएं मंगलवार की सुबह घर से बैंक जा रही थी. इसी दौरान हदसा हो गया. पीछे से आ रही पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. सामरी पुलिस ने मृतक निमनी नगेशिया के पुत्र राजेन्द्र नगेशिया की रिपोर्ट पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है.

Last Updated : May 26, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details