छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा - आदित्येश्वर सिंहदेव

सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में अपना इस्तीफा सौपा है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद खाली होने के बाद फिर से चुनाव की प्रक्रिया कराई जाएगी.

District Panchayat Vice President Rakesh Gupta
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता

By

Published : Apr 4, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में अपना इस्तीफा सौपा है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद खाली होने के बाद फिर से चुनाव की प्रक्रिया कराई जाएगी. कलेक्टर इस बारे में जानकारी शासन को भेजेंगे. 14 सदस्यीय सरगुजा जिला पंचायत में 14 सीटों में से 11 पर कांग्रेस का कब्जा है, ऐसे में यह चुनाव फिर से निर्विरोध हो सकता है.

10 महीने रहे उपाध्यक्ष

मधु सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष और राकेश गुप्ता को जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुना गया था. चुनाव के बाद ही जिला राकेश गुप्ता ने इस बात की घोषणा की थी कि वे सिर्फ दस महीनों तक उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जशपुर जिला पंचायत CEO ने 6 सचिवों को थमाया कारण बताओ नोटिस

जिला पंचायत उपाध्यक्ष होना गर्व की बात

इस दौरान राकेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी उसका पालन मैंने किया. कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष होना गर्व की बात है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ ही मैंने एक वर्ष उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद छोड़ देने की घोषणा की थी.राकेश गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे कांग्रेस पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details