सरगुजा :ग्राम पंचायत खोरमा में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह टेकाम को हराकर जीत दर्ज की है. इससे पहले जालिम साय ने मशूहर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 6 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी.
'केबीसी' से सुर्खियों में आए जालिम साय ने पंचायत चुनाव में दर्ज की जीत - KBC SHOW
बीते दिनों सरगुजा के जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख से ज्यादा रुपये जीते थे. अब जालिम साय ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है.
अब राजीनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने जीत हासिल की है. हारने वाले दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. वहीं जालिम साय ने कहा कि 'ये मेरी नहीं जनता की जीत है, 'मैं गांव के विकास के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा.'
इससे पूर्व जालिम साय को चुनाव में दो बार हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया है. इस शो में अमिताभ बच्चन ने जालिम साय को एक दूसरा नाम सौम्य नेकी भी दिया था, इसके बाद इस नाम से भी लोग उन्हें जानने लगे. इस शो से सुर्खियां बटोरने के बाद जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने ग्राम पंचायत खोरमा से सरपंच का चुनाव लड़कर जीत हासिल की.