छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देखें वीडियो: क्यों इस शख्स ने घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार को लगा दी आग - होंडा सिटी कार

सरगुजा के चोपड़ापारा काली मंदिर (Choprapara Kali Temple) के पास असामाजिक तत्वों ने होंडा सिटी कार में आग दी. आग की घटना के बाद कार मालिक घर से बाहर आए. तब तक कार पू्री तरह से जल चुकी थी. कार मालिक ने गांधीनगर थाना क्षेत्र शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

होंडा सिटी कार में आग
होंडा सिटी कार में आग

By

Published : Nov 11, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक कार को आग (Car Caught Fire In Gandhinagar Police Station Area) लगा दी गई. चोपड़ापारा काली मंदिर (Choprapara Kali Temple) के पास असामाजिक तत्वों ने होंडा सिटी कार में आग लगाने का मामला सामने आया है. प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjit Bhagat) के करीबी माने जाने वाले श्याम लाल जायसवाल (Shyam Lal Jaiswal) के घर के सामने खड़ी कार में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगाने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सख्स ने घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार को लगा दी आग

कार मालिक को देर रात तक आता रहा कॉल: इधर कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि "देर रात अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आया. लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद मोबाइल को बंद कर सो गए. कुछ देर बाद घर के दूसरे नंबर पर पड़ोसियों ने कॉल कर बताया कि आपके घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई है. जिसके बाद वाहन मालिक सहित पूरा परिवार घर के बाहर निकल गया और दमकल की गाड़ी को फोन कर बुलाया गया.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, फिर 20 ट्रेनें रद्द

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी: दमकल की गाड़ी लेट आने की वजह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी. वाहन मालिक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के सामने भी कई सवाल है कि आखिर वीडियो में दिखने वाले सख्स ने आखिर कार में आग क्यों लगाई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details