अम्बिकापुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. हर तरह अफरा-तफरी का महौल है. इस संकट की घडी में शहर के युवाओं ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अंबिकापुर के कुछ युवाओं ने सहयोग करते हुए दूर-दूर से काम करने आए परिवारों को 15 दिनों का राशन मुहैया कराया है. ताकि इस आपातकाल स्थिति में कोई भूखा ना रहे.
जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे युवा, DMF के उपयोग की उठी मांग
इन युवाओं ने एक नंबर जारी किया है. साथ ही घर-घर जाकर राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जरुरत के सभी सामानों का ध्यान रख कर राशन का बैग तैयार किया गया है.
इन युवाओं ने एक नंबर जारी किया है. साथ ही घर-घर जाकर राशन प्रदान किया जा रहा है. जरुरत के सभी सामानों का ध्यान रख कर राशन का बैग तैयार किया गया है.
एक युवा ने अपने सुझाव साझा करते हुए कहा की कोरोना को लेकर लॉकडाउन की स्थिति प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है. लोगों के लिए इसे बेहतर बनाने के लिए डीएमएफ मद का उपयोग किया जाए, जो कि कलेक्टर की निगरानी में हो जिससे की गांव के हर तबके के लोगों को सुविधा मिल सके. मजदूरों ने इस मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए इनका धन्यवाद दिया है.