छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली की खुशियां मातम में बदली, पटाखा फोड़ते वक्त युवक की मौत - पटाखा फोड़ते वक्त युवक की मौत

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया में फटाखा फोड़ते समय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

दिवाली की खुशियां मातम में बदली
दिवाली की खुशियां मातम में बदली

By

Published : Nov 15, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:दीपों, पटाखों और खुशियों वाली दिवाली लापरवाही के कारण मातम में भी बदल सकती है. सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दिवाली में एक युवक पटाखा फोड़ने वक्त लापरवाही का शिकार हो गया. पटाखा फोड़ते समय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई.

पटाखा फोड़ते वक्त युवक की मौत

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया में 20 वर्षीय युवक गोनसाय अपने घर के ठीक सामने सुतली बम को एक पात्र में रखकर उसे लापरवाही पूर्वक जला रहा था. बम के ब्लॉस्ट होते ही बर्तन युवक के गले से जा टकराया. जिससे युवक के गले में गंभीर चोट आई, चोट लगने से युवक गोनसाय की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने जैसे ही युवक को खून से लथपथ देखा परिवार में मातम पसर गया.

पढ़ें-बिलासपुर: जुआ खेलते वक्त विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

परिजनों की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details