छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : सीतापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कोरोना वायरस अपडेट

सरगुजा जिले के सीतापुर कॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना मिलते ही अधिकारी कॉरेंटाइन सेंटर पहुंचें और मामले की जांच में जुट गए.

suicide in Sitapur Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुसाइड

By

Published : Jul 11, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर कॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम प्रदीप केरकेट्टा बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 20 साल थी. मृतक 2 जुलाई की शाम रायपुर से अपने गांव कुमानसिया केरजु पहुंचा था और इसी दिन उसे कॉरेंटाइन सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरजु भेज दिया गया था.

11 जुलाई की सुबह 10 बजे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही गमछा को फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना की खबर मिलते ही एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार नवीन भगत, नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय मौके पर पहुंचे. करीब तीन बजे कलेक्टर संजीव झा, सीईओ जिला पंचायत कुलदीप शर्मा और आला अधिकारी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. फिलहाल इस आत्महत्या के केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर के फांसी लगाने से लेकर सांप के काटने से मौत के मामले भी सामने आए हैं. बीते दिनों बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमनारडीह स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी, एक दिन पहले ही कानपुर से लौटा था शख्स

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बढ़े सुसाइड के केस

भाटापारा केसिनोधा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. युवक कानपुर से लौटा था. जहां गांव के ही स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था, युवक सिनेाधा गांव का रहने वाला था. खुदकुशी के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिस पर विपक्ष लगातार सवाल उठाती रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details