सरगुजा: सोशल साइट्स पर राजनीतिक द्वंद किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आज कल राजनीतिक गलियारों में नेता, कार्यकर्ता सारी मर्यादा लांघ चुके हैं. राजनीतिक आरोप की जगह लोग व्यक्तिगत आक्षेप लगाते हुए शब्दों की मर्यादा भूल रहे हैं और सोशल साइट्स पर अपनी भड़ास मिटाने को गाली-गलौज तक करने लगे हैं.
सरगुजा: शाह और मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए अपशब्द लिखकर पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं उसने कमेंट्स बॉक्स में पीएम मोदी के लिए भी अभद्र भाषा का उपयोग किया.पीएम मोदी को अपशब्द लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर में आया है, जहां के एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए अपशब्द लिखकर पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं उसने कमेंट्स बॉक्स में पीएम मोदी के लिए भी अभद्र भाषा का उपयोग किया.
युवा मोर्चा ने की शिकायत
सोशल साइट्स पर बढ़ती अभद्रता को देख भाजपा युवा मोर्चा ने अंबिकापुर कोतवाली थाने में युवक विशेक गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. वहीं गिरफ्तारी न होने की हालत में युवा मोर्चा ने आंदोलन करने की भी बात कही थी, लेकिन सरगुजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.