सरगुजा: उदयपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया पर अंजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. आरोपी ने पहले तो फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की और फिर उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा.
सरगुजा: सोशल मीडिया फ्रैंड से सावधान, नहीं तो हो सकते हैं परेशान - ब्लैकमेल
सरगुजा में फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की और फिर उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में की. सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी ने आरोपी हर्ष खान और विजय उपाध्याय खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक मानपुर गांव में रहने वाली युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के विजय उपाध्याय और मुंबई निवासी फेसबुक फ्रेंड हर्ष खान ने पहले तो उसकी तस्वीर को एडिट कर अश्लील फोटो में तब्दील किया और फिर उसे बदनाम करने की कोशिश की.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST