सरगुजा: सोमवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में ये चर्चा का विषय बन गया. केंद्र के 18 साल से ऊपर के लोगों को फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) देने की घोषणा के बाद सरगुजा के युवाओं में संतोष का माहौल है. युवा इस फैसले से खुश हैं, हालांकि वे इसे देर से लिया हुआ फैसला बता रहे हैं. युवाओं का कहना है कि थोड़ा और पहले यह निर्णय ले लेना था.
जिले में जल्द खत्म हो रही थी वैक्सीन
फिलहाल पीएम मोदी की घोषणा के बाद युवाओं में उम्मीद है कि अब वैक्सीन की प्रदेश में कमी नहीं होगी. फिलहाल 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन राज्य सरकार खरीद रही थी और केंद्र सरकार के कोविन एप (CoWIN APP) के अलावा (CG Teeka APP) सीजी टीका एप्लीकेशन में पंजीयन कराकर इनका वैक्सीनेशन किया जा रहा था, लेकिन राज्य को पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वेटिंग अधिक रह रही थी और लगातार 18 प्लस वाले लोग वैक्सीन के लिए परेशान हो रहे थे. ज्यादातर सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू होने के एक घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो जा रही थी और लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि शायद अब बिना किसी कोटे के निर्धारण के सभी को कोरोना का टीका मिल सकेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से इसे लागू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन देखना यह होगा कि इसके बाद टीके की उपलब्धता कितनी हो सकेगी. घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) जल्द बंद होगा. केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अबCoWIN पोर्टलके जरिए रजिस्ट्रेशन होगा.