सरगुजा: अंबिकापुर से बिलासपुर जाने वाली नेशनल हाइवे के पास स्थित राजपुरी गांव में हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है.
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - सड़क हादसे में युवक की मौत
अंबिकापुर से बिलासपुर जाने वाली नेशनल हाइवे में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है.
![सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम Young man death in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6056062-thumbnail-3x2-img.jpg)
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
दरअसल नेशनल हाइवे पर युवक बाइक से कहीं जा रहा था. तभी अचानक रजपुरी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर दिया है.
वहीं वाहन चालक पिकअप छोड़ कर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जबकि डीएसपी चंचल तिवारी भी मौके के लिए निकल चुकी हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST