सरगुजा: सरगुजा में बुधवार की सुबह पेड़ पर चढ़ा युवक पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया. युवक पेड़ पर चढ़ने के बाद उतरने के लिए शराब की मांग कर रहा (young man climbed a tree for alcohol in Surguja ) था. युवक के पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की युवक को समझाइश दी. जिसके बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
पुलिस कर रही काउंसलिंग: इस दौरान युवक एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाता रहा. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिर भी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. फिलहाल युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अनहोनी की आशंका से युवक से पूछताछ की जा रही है.
शराब और मुर्गे की मांग: बुधवार की सुबह 5 बजे कंपनी बाजार के पास बने शासकीय आवास इलाके में मौजूद जामुन के पेड़ पर एक युवक चढ़ा. सुबह-सुबह पेड़ पर चढ़े युवक को देख जब लोगों ने उसे उतरने को कहा तो उसने नीचे आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक ने शराब और मुर्गा की मांग की.