सरगुजा: सावन के अंतिम सोमवार को अंबिकापुर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई. भक्तों की आस्था बारिश पर भारी साबित हुई. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का अभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी.
भगवान शिव का अभिषेक
अंबिकापुर के शंकरघाट में विराजे भोलेनाथ का विशेष पूजन किया गया. लोगों ने दूध, दही, शहद और पानी से भगवान शिव का अभिषेक कर भोलेनाथ को बेलपत्र, कनेर व धतूरे के फूल व फल अर्पित किया.