अंबिकापुर:आपने कभी न कभी छोटी छोटी डिबिया में बंद मीठी गोलियों को जरूर चखा होगा. हम बात कर रहे हैं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की. 10 अप्रैल कोपूरी दुनिया में विश्व होम्योपैथी दिवस (world homeopathy day) मनाया जा रहा है, विश्व के करीब 100 देशों में रोगियों का उपचार होम्योपैथी से किया जा रहा है. होम्योपैथी पद्धति जहां कोई हानि नहीं पहुंचाती है, वहीं इसकी दवाओं की लागत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. आजकल कई जटिल रोगों से पीड़ित रोगियों का होम्योपैथी से उपचार किया जा रहा है. होम्योपैथी से कठोर से कठोर बीमारी को जड़ से मिटाया जा सकता है. होम्योपैथी का इलाज कितना कारगर है ? इसे लेकर लोगों में जो धारणा है, उसमें कितनी सच्चाई है ? सरकारी सिस्टम में इसे लागू करना कितना कारगार साबित होगा ?. विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर ETV भारत ने छत्तीसगढ़ राज्य होम्योपैथी परिषद (State Council of Homeopathy Chhattisgarh) के सदस्य डॉ. अमीन फिरदौसी से खास बातचीत की.
सवाल : होम्योपैथी कितनी जरूरी और इसका इलाज कितना कारगर है?
डॉ. अमीन फिरदौसी:होम्योपैथी के इलाज से समय रहते किसी भी बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है. केंद्र सरकार का सपना है कि आयुष और होम्योपैथी को भी एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा सके ताकि लोगों को सारी सुविधाएं मिल सके.